How To Online Apply RRB NTPC Recruitment 2019
सरकारी नौकरी की चाहत आजकल सभी को रहती हैं और समय समय पर कोई ना कोई सरकारी भर्ती निकलती ही रहती हैं, तो दोस्तो अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो भारतीय रेलवे में एक लाख से ज्यादा पदों की भर्ती निकाली गई हैं. अगर आप भी इसमें आवेदन करना चाहते हैं तो जानिए पूरा तरीका.
इस भर्ती में आवेदन के लिए आवेदक की आयु 18 से 33 वर्ष होनी चाहिए, आवेदन शुल्क जनरल ओबीसी के लिए 500 रुयये और एससी और एसटी के लिए 250 रुपये रखी गयी हैं. अगर आप 12वीं पास हैं तो आपके लिए यह पद निकाले गए हैं.
पद का नाम
(ए) 10 + 2 स्तर के पोस्ट -14,060 पोस्ट
जूनियर सह टाइपिस्ट- 5,711 पद
लेखा क्लर्क सह टाइपिस्ट-1002 पोस्ट
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क -6,562 पोस्ट
जूनियर टाइम कीपर -19 पोस्ट
ट्रेन क्लर्क -766 पोस्ट
वही अगर आप स्नातक स्तर पर आवेदन करना चाहते हैं तो पद कुछ इस तरह दिए गए हैं.
स्नातक स्तर के लिए – 30,471 पोस्ट
यातायात सहायक – 117 पद
गुड्स गार्ड – 7,643 पोस्ट
सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क – 7,494 पोस्ट
वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट- 3,813 पद
जूनियर एकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 4,197 पद
वरिष्ठ समय रक्षक – 15 पद
वाणिज्यिक अपरेंटिस – 327 पोस्ट
स्टेशन मास्टर – 6,865 पद.
आवदेन की अगर हम बात करें तो 1 मार्च से आवेदन शुरू हो चुके हैं और 31 मार्च तक आपको किसी भी हालत में आवेदन कर देना होगा, शुल्क भुकतान आप 5 अप्रैल तक जमा कर सकते हैं. आप किसी भी राज्य से हो आप आवेदन कर सकते हैं, अब सवाल यह आता हैं आप मोबाइल के माध्यम से इस फॉर्म को कैसे भर सकते हैं तो इसके लिए आपको यह वीडियो को देख लेना होगा, इससे आप पूरा फॉर्म भरने का तरीका समझ जाएंगे.
तो दोस्तो यह जानकारी आपको कैसी लगी कमैंट्स करके जरूर बताएं इसी तरह की जानकारी रोजाना प्राप्त करने के लिए हमे फॉलो जरूर करें.
आजकी इस वीडियो में हमने Rrb ntpc form fillup step by step भरना सिखाया हैं rrb ntpc form apply step by step 2019 कैसे भरते हैं Railway ntpc form apply step by step हिंदी में भरने का पूरा तरीका rrb ntpc form fillup process क्या हैं कैसे भरते हैं Railway ntpc form fillup online process. rrb ntpc form apply online करने का आसान तरीका Rrb ntpc 2019 how to apply form online बहुत ही आसानी से भरें Rrb ntpc form apply step by step.